शामली: पटनी परतापुर में नाबालिग बेटी और पत्नी से मारपीट का आरोप, ग्रामीण की शिकायत पर 6 के खिलाफ केस दर्ज
Shamli, Shamli | Oct 18, 2025 शनिवार की शाम 4 बजे मिली जानकारी के मुताबिक शामली जिले के गांव पटनी परतापुर निवासी शमशाद ने गांव के ही इब्राइम, असराई, मकसूद, शहनाज, राजा व छोटू पर 15 साल की नाबालिग बेटी और पत्नी के साथ मारपीट व अभद्रता करने का आरोप लगाया है। झिंझाना थाना पुलिस ने बताया कि ग्रामीण की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है।