उमरेठ: खमराजेठू पंचायत में स्वास्थ्य जांच शिविर, 850 नागरिकों का उपचार, सांसद पहुंचे
खमराजेठू ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कया गया। रविवार को आयोजित इस शिविर में सांसद विवेक बंटी साहू पहंुचे। सौ शिविर लगाने के उनके संकल्प में ये 26 वां स्वास्थ्य शिविर था। 5 बजे तक 354 पुरुष और 501 महिलाओं ने स्वास्थ्य लाभ लिया । शिविर में 32 लोगों को रेफर किया गया। जिसमें 20 पुरुष और 12 महिलाएं हैं ।