सतबरवा: रेवारातु, लकड़ाही, सतनी, कोटया पहाड़ बचाने को लेकर ग्रामीणों की बैठक, माइंस कंपनी की एफआईआर पर आक्रोश
सतबरवा प्रखंड के रेवारातु पंचायत के रेवारातु, लकड़ाही, सतनी, कोटया पहाड़ को बचाने को लेकर ग्रामीणों की आवश्यक बैठक शुक्रवार दोपहर 3 बजे शिवराज सिंह की अध्यक्षता में रेवारातु गांव में हुई। बैठक में समाजसेवी आशिष कुमार सिन्हा उपस्थित थे। मौके पर उन्होंने कहा कि जल, जंगल जमीन को बचाना है। पेड़ पौधे मां के समान हैं।