बहरोड़: बहरोड में सड़क पार कर रहे युवक को ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई मौत, पुलिस ने मामला दर्ज किया
Behror, Alwar | Oct 12, 2025 बहरोड़ में जयपुर-दिल्ली NH-48 पर एक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। शनिवार देर रात विजय धर्मकांटे के पास एक ट्रक ने हाईवे पार कर रहे युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।मृतक की पहचान शहजादपुर नागलिया निवासी 31 वर्षीय राजवीर सिंह यादव के रूप में हुई है। रविवार को दोपहर एक बजे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।