बगहा: न्यायालय ने एससी/एसटी मामले में एक अभियुक्त को आजीवन कारावास और ₹21000 का अर्थदंड सुनाया
बगहा पुलिस द्वारा प्रस्तुत किए गए साक्ष्य एवं समर्पित की गई चार्जशीट के आधार पर माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सह एस०सी०/एस०टी० प० चम्पारण, बेतिया के द्वारा एससी/एसटी के अंतर्गत आरोपित नामजद अभियुक्त हरिद्वार चौधरी, पे० स्व० तपेश्वर चौधरी, सा० दहवा, थाना-धनहा, जिला प० चम्पारण, (बगहा) को माननीय न्यायालय द्वारा आजीवन बृहस्पतिवार दोपहर तीन बज