बजाग: कनकधारा गांव में जल संकट को लेकर ग्रामीणों ने जबलपुर अमरकंटक मार्ग पर लगाया जाम यातायात हुआ बाधित#Jansamasya
Bajag, Dindori | Oct 16, 2025 डिंडौरी जिले के कनकधारा गांव में जल संकट को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सड़क मार्ग पर बर्तन रखकर जाम लगाकर जमकर प्रदर्शन किया । प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत धवा डोंगरी में लाखों रुपए की नल जल योजना फेल हो गई जिसके कारण ग्रामीण आक्रोशित हो गए और गुरुवार सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक सड़क मार्ग जमकर जमकर प्रदर्शन किया ।