ग्वालियर गिर्द: BJP पार्षद अपर्णा पाटिल का निगम को अल्टीमेटम, कहा- 15 दिन में सड़क ठीक नहीं हुई तो बहा दूंगी खून!
ग्वालियर में बसंत विहार से चेतकपुरी तक की टूटी-फूटी सड़क ने अब BJP महिला पार्षद अपर्णा पाटिल को उग्र कर दिया। गड्ढों में खड़ी होकर जारी वीडियो में उन्होंने नगर निगम को चेतावनी दी – "40 लाख की फाइल, 80 लाख का टेंडर, काम जीरो... जनता खून बहा रही है, अब मैं बहाऊंगी!"