गड़हनी: जदयू नेताओं ने प्रखंड के हरपुर पंचायत में जाकर जनता से मिलकर उनके हालात जाने
प्रखंड के हरपुर पंचायत के करनौल, चांदी सहित कई गांवों में सोमवार के शाम 5 बजे जदयू नेता विद्यानंद विकल के नेतृत्व में जाकर जनता का हाल चाल जाना। साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है कि नहीं इसकी भी जानकारी लिया। जनता से कहा कि जो भी सरकारी लाभ आप लोगों को नहीं मिल रहा होगा प्रखंड के नेताओं को बताए इसका लाभ जल्द मिलने लगेगा।