ऊंचाहार: गंगश्री गाँव में पेड़ लगाने का विरोध करने पर मूकबधिर सहित अन्य के साथ मारपीट का आरोप, दी गई तहरीर
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गंगश्री गाँव के कड़े बहादुर सिंह ने रविवार की दोपहर, कोतवाली में शिकायती पत्र देकर बताया कि, पड़ोसी द्वारा उनकी दीवार से सटाकर नीम का पेड़ लगाया जा रहा था, जब इस बात का विरोध किया गया तो आरोप है कि, उन्होंने उसके मूकबधिर बेटे अनूप कुमार, पत्नी मनफूल सिंह व दिव्यांग महेश सिंह को मारा पीटा है।पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।