नवागढ़: नवागढ़ में बंद घर में शिक्षक की मिली लाश, मौके पर पहुंची FSL की टीम और पुलिस, पीएम रिपोर्ट से पता चलेगा मौत का कारण
दरअसल, शिक्षक मनीष दिनकर, मूलतः मालखरौदा का रहने वाले थे और नवागढ़ के वार्ड 11 के घर में किराए में रहते थे। कल वह बाहर से आए थे और आज घर का दरवाजा नहीं खुला तो घर मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो किचन में शिक्षक मनीष दिनकर का शव पड़ा था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है और पीएम रिपोर्ट से शिक्षक की मौत के कारण का पता चल सकेगा।