गुना: आंगनबाड़ियों के पोषण आहार की कालाबाजारी, कैंट पुलिस ने 200 कट्टे भरा ट्रक पकड़ा, कलेक्टर ने भ्रत्य को किया निलंबित
गुना कैंट थाना पुलिस ने 2 नवंबर को आंगनवाड़ी केंद्रों के पोषण आहार की कालाबाजारी करते ट्रक पकड़ा था। 200 पोषण आहार के कट्टे जप्त कर ट्रक से मनोज श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया था। 3 नवंबर को जिला अधिकारी महिला बाल विकास विभाग ने बताया, कलेक्टर ने भ्रत्य कृष्णपाल रघुवंशी को निलंबित किया है। गुना से अशोकनगर बेचने ले जा रहे थे। जांच ओर कार्यवाही जारी है।