हमीरगढ़। जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हमीरगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस थाना हमीरगढ़ ने कार्रवाई करते हुए 20 किलोग्राम डोडा चूरा का अवैध परिवहन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तस्करी में प्रयुक्त एक कार को भी जब्त किया गया है।