महाराजपुर: ग्राम उर्दमऊ एवं मलका की गौशाला का पशु अधिकारी ने किया निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश
महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम उर्दमऊ एवं मलका की गौशाला पशु अधिकारी आज 17 अक्टूबर 1:00 बजे पहुंचे थे जहां पर उन्होंने गौशालाओं का निरीक्षण किया और जिन गायों में टैग नहीं लगे थे उनमें टैग लगाने के लिए संचालक को निर्देशित किया गया।