चास: तलगड़िया मोड़ स्थित आर.के. फार्म में झारखंड मुक्ति मोर्चा चास नगर समिति की बैठक हुई
Chas, Bokaro | Nov 7, 2025 झारखंड मुक्ति मोर्चा चास नगर समिति की आवश्यक बैठक तलगड़िया मोड़ स्थित आर.के. फार्म में नगर अध्यक्ष प्रमोद तापड़िया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक का संचालन नगर सचिव भगीरथ शर्मा ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि चास नगर समिति के पदाधिकारी सभी वार्डों का सघन निरीक्षण करेंगे ।