कोल: कचहरी में घुसकर शूटर को उठाने के मामले में UPSSF ने की बड़ी कार्रवाई, फोर्स के 6 सिपाही सस्पेंड
Koil, Aligarh | Nov 11, 2025 कचहरी में घुसकर शूटर को उठा ले जाने के मामले में UPSSF के सेनानायक ने बड़ी कार्रवाई की है। सेनानायक डॉ राम सुरेश यादव ने सुरक्षा की चूक मानते हुए UPSSF के 6 सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है। नोएडा के दोहरे हत्याकांड के आरोपी सचिन गुर्जर और बॉबी तोगड़ा अन्य मुकदमे में सरेंडर करने आए थे। इस दौरान नोएडा पुलिस कचहरी में घुसकर एक आरोपी को उठाकर ले गई।