बैतूल: गिरदावरी में सोयाबीन की जगह मक्का दर्ज होने पर किसानों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर सुधार की मांग की
Betul, Betul | Oct 6, 2025 बैतूल जनपद क्षेत्र के समस्त किसानों के द्वारा सोमवार को 3:00 बजे बैतूल कलेक्ट कार्यालय पहुंचकर पटवारी के लापरवाही उजागर करते हुए गिरदावरी में सुधार करने की मांग की गई उन्होंने बताया कि सोयाबीन की जगह मक्का दर्ज हुआ है जिसे सुधर जाए इसके तत्व ने फसल बीमा और भावांतर योजना के साथ अन्य योजना का लाभ मिल सके।