शिवपुरी नगर: शिवपुरी में धीरेंद्र शास्त्री 'अद्भुत एकता' से अभिभूत, कहा- बाबर की छाती पर लहराएगा रघुवर का झंडा, विदाई में नम आंखें
शिवपुरी शहर के नर्सरी ग्राउंड में चल रही बाघेश्वर धाम की श्रीमद् भागवत कथा के विश्राम दिवस पर आज रविवार की शाम साढ़े 4 बजे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने शिवपुरी की अद्भुत एकता की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिवपुरी की यह भीड़, यह आस्था और यह वातावरण देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि अब बाबर की छाती पर रघुवर का झंडा हर हाल में लहराता रहेगा।