पलामू जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड में बुधवार को नौडीहा बाजार के मड़वा रोड में धान अधिप्राप्ति केंद्र (सृष्टि पीएभीएसएस एलटीडी नामुदाग ) का उद्घाटन नौडीहा बाजार बीडीओ सह सीओ संजय कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य सुदामा पासवान, प्रखंड प्रमुख रेशम कुमारी, सांसद प्रतिनिधि अमरेश श्रीवास्तव, मुखिया पति आलोक यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर और दीप प्रज्वलित कर किया।