बिलग्राम: मटियामऊ निवासी सौरभ को मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में मल्लावां पुलिस ने किया गिरफ्तार
Bilgram, Hardoi | Sep 29, 2025 मल्लावां पुलिस ने मोहम्मद साहब पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में मटियामऊ निवासी सौरभ को गिरफ्तार किया है यह कार्रवाई आदब हुसैन की शिकायत पर की गई है।आदब हुसैन ने 27 सितंबर 2025 को मल्लावां थाने में तहरीर दी थी उन्होंने बताया कि सौरभ पुत्र मुन्नुन, निवासी मटियामऊ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मोहम्मद साहब के विषय में गलत बातें लिख रहा था।