भिनगा: कलेक्ट्रेट भिनगा में निवर्तमान DM अजय कुमार द्विवेदी की विदाई, पूर्व डीएम ने कहा- सभी के सहयोग से जनपद को मिली ऊंचाइयाँ
श्रावस्ती के निवर्तमान डीएम अजय कुमार द्विवेदी रामपुर के डीएम बनाए गए हैं। वहीं आज उनका विदाई समारोह कलेक्ट्रेट भिनगा में हुआ। जबकि नए डीएम अश्वनी कुमार पांडेय का स्वागत हुआ। वहीं पूर्व डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने कहा विभागीय अधिकारियों के सहयोग से जनपद को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया गया। इसका श्रेय सभी अधिकारियों के कठिन परिश्रम को जाता है।