मेदिनीनगर में बजरंगी सेवा समिति के तत्वावधान में बुधवार की देर शाम देव दीपावली का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर के साहित्य समाज चौक के पास भक्ति जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किए। भक्ति रस में डूबे इन गीतों को सुनने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।