जनता का राज चाहिए, जन सूरज चाहिए
#Jansuraaj #Prashantkishor #biharpolitics #publicapp #videoviral
"जनता का राज चाहिए, जन सूरज चाहिए" यह एक नारा है जो लोकतंत्र और जनभागीदारी की माँग को दर्शाता है। इसमें दो प्रमुख बातें कही गई हैं: 1. जनता का राज चाहिए – मतलब यह कि सत्ता आम लोगों के हाथ में हो, न कि चंद नेताओं या ताक़तवर लोगों के हाथ में। 2. जन सूरज चाहिए – यह प्रतीकात्मक रूप से एक ऐसे बदलाव की माँग है जिसमें आम जनता की ज़िंदगी में उजाला आए, पारदर्शिता हो, और सबके लिए समान अवसर हों।