बनमनखी: बनमनखी में नामांकन के पांचवें दिन सियासी संग्राम तेज, छठी बार कृष्ण कुमार ने दाखिल किया नामांकन पर्चा
बनमनखी विधानसभा क्षेत्र (संख्या 59 – अनुसूचित जाति सुरक्षित) से शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन सियासत पूरी तरह गरमा गई। भाजपा प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने पार्टी टिकट पर अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पूर्व उन्होंने धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना कर जनता के आशीर्वाद की कामना की।