रजौन: पुरैनी हॉल्ट के पास संदिग्ध हालात में राजावर के एक युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Rajaun, Banka | Oct 11, 2025 भागलपुर–हंसडीहा रेलखंड के पुरैनी हॉल्ट के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई । मृतक की पहचान रजौन थाना क्षेत्र के राजावर बस्ती निवासी छट्टू साह के पुत्र सोनू कुमार (27) के रूप में हुई है । मामले में प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है । घटना शनिवार रात करीब 9:00 बजे सामने आया है।