जैसलमेर: बरमसर में सरकारी शिविर का पूर्ण बहिष्कार, 'ओरण' के लिए जंग का ऐलान!
जैसलमेर, बरमसर ग्राम पंचायत में जनता का ऐतिहासिक फैसला! 25 सितंबर 2025 को सुबह 10 बजे लगे सरकारी शिविर का पूर्ण बहिष्कार। मांग है: जीवनदायिनी ओरण, बावड़ी, कुंड और गोचर भूमि को सरकारी रिकॉर्ड में मिले संरक्षण। देखिए, सरपंच प्रतिनिधि कुम्प सिंह भाटी सहित सैकड़ों लोगों का आक्रोश और 26 सितंबर की रैली की हुंकार।