कोंडागांव: कोंडागांव में खाद घोटाला, मुनगापदर में 2017 का एक्सपायर्ड स्टॉक बरामद, किसानों के आरोपों से कृषि विभाग में हड़कंप
कोंडागांव जिले के मूनगापदर क्षेत्र में कृषि विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। किसानों के आरोपों के बाद सामने आया है कि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के क्वार्टर से सटे गोदाम में वर्ष 2017 का एक्सपायर्ड जैविक खाद का स्टॉक भारी मात्रा में रखा हुआ मिला है।बताया जा रहा है कि गोदाम से 100 बोरी से अधिक यानी लगभग एक टन एक्सपायर्ड खाद बरामद किया गया