पालकोट: गुड़गुड़ा गांव में किसान संघ की बैठक हुई, इंदर मईन साहू अध्यक्ष बने
Palkot, Gumla | Oct 9, 2025 पालकोट के गुड़गुडा मे बांडा पहान की अध्यक्षता मे किसान संघ का बैठक किया गया एवं गुड़गुडा मे नया किसान संघ का गठन किया गया। जिसमे राजस्व ग्राम गुड़गुडा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बने इंदरमइन साहू सचिव बासिल बॉ उपाध्यक्ष जोहन बिलुग।जिसमे निर्वाचित अध्यक्ष इंदरमइन साहू ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा की नशा से दूर होकर कृषि मे जोर दे और अपने मवेसी को देख रेख करें।