खानपुर: खानपुर के CBEO सियाराम नागर ने तारज क्षेत्र के विभिन्न गाँवों के राजकीय विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण
खानपुर CBEO सियाराम नागर ने आज गुरुवार को दोपहर 3:30 के लगभग तारज क्षेत्र के बिसलाई,करनवास अम्बाला आदि गाँवों के विद्यालयों का निरीक्षण किया। CBEO ने कक्षा 2 की बालिका को जोड़ना घटाना जैसी क्रियाविधि के बारे में बताने पर नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया वहीं CBEO विद्यालय स्टाफ को अच्छी गुणवत्ता का पोषाहार उपयोग में लेने के बारे में दिशा निर्देश प्रदान किये ।