श्रीनगर पुलिस ने सोमवार को दो बजे छापामारी अभियान चलाकर हत्या के दुसरे आरोपी को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि बीचलाटोल चौक से लापता पीपरटोला निवासी शफीक आलम का हत्या पिछले सप्ताह मो. शमीर व अन्य ने मिलकर कर दिया था। जिसको लेकर थाना कांड संख्या 1/2026 दर्ज कर शव भी बरामद कर लिया गया था। हत्या को लेकर मो. शमीर को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।