खाजूवाला: मीणा मार्केट क्षेत्र में पुलिस ने एक साथ पांच स्थानों पर की रेड, करीब दो दर्जन लोगों को किया डिटेन
खाजूवाला पुलिस ने जुआ ओर सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक साथ पांच स्थानों पर रेड मारी और करीब दो दर्जन लोगों को डिटेन किया। वृताधिकारी अमरजीत चावला के नेतृत्व में पुलिस ने मीणा मार्केट क्षेत्र में यह कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार पकड़े गए लोगों के कब्जे से मोबाइल, नगदी और जुए सट्टे का हिसाब लिखे दस्तावेज बरामद हुए है।