जीरन: जीरन क्षेत्र के सगरग्राम के पास हाईवे पर खल कपास्या से भरी ट्रक पलटी, लगा जाम
Jiran, Neemuch | Nov 5, 2025 बुधवार को शाम 6 बजे करीब जीरन थाना क्षेत्र के सगरग्राम के पास एक बड़ा हादसा हो गया, जब महू-नसीराबाद हाईवे पर खल कपास्या से भरी ट्रक टर्न लेते समय अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रक में भरा माल सड़क पर फैल गया, जिससे कुछ समय के लिए हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को हटवाकर यातायात बहाल कराया गया। गनीमत रही कि इस