नीमच रेल मार्ग पर शनिवार शाम 5 बजे करीब एक दर्दनाक हादसे में चलती ट्रेन से गिरकर नीमच के युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मूलचंद मार्ग स्थित धानका मोहल्ला निवासी गजेंद्र उर्फ गोविंद पिता नंदकिशोर के रूप में हुई है, जो रतलाम रेलवे डीजल शेड में कार्यरत था और ड्यूटी पूरी कर ट्रेन से नीमच लौट रहा था। जीरन क्षेत्र के चलदू के पास मात्याखेड़ी पुलिया के नीचे वह अचान