डौण्डीलोहारा: मामूली बात ने ली हिंसक शक्ल, पिता ने बेटे पर किया टांगिया से वार, रायपुर में इलाज जारी
डौण्डी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धोबनी अ का है जहां के रहने वाले सुमन सिंह दुग्गा ने अपने ही बेटे कोमल सिंह दुग्गा को टांगिया से मारकर घायल कर दिया जिससे कोमल सिंह गर्दन, हाथ, कलाई, दोनो बांह, जबड़ा, सिर व पीठ में गंभीर चोट आया था काफी खुन बह गया जिसके बाद कोमल के पिता ने इसकी रिपोर्ट डौंडी थाने ने दर्ज कराई