कालांवाली: कालांवाली में पुलिस ने दो मेडिकल स्टोर सील किए, नशे की गोलियां और कैप्सूल बरामद
पुलिस ने नशीली दवा मिलने पर कालांवाली शहर क्षेत्र में दो मेडिकल स्टोरों को सील किया है। इस दौरान पुलिस ने दोनों मेडिकल स्टोरों से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित गोलियां भी बरामद की है। शुक्रवार शाम 5 बजे के दौरान कालांवाली थाना प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुरार मेडीकल स्टोर मंडी कालांवाली पर छापामार कार्रवाई की।