लालसोट: लालसोट विधानसभा क्षेत्र में स्टेट हाईवे 24 का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा, ₹1281.82 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी
Lalsot, Dausa | Nov 30, 2025 लालसोट विधानसभा क्षेत्र में स्टेट हाईवे 24 का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। राजधानी जयपुर से जोडऩे वाली इस मुख्य सडक़ के सुदृढ़ीकरण और नवीनीकरण के लिए 1281.82 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। यह सडक़ 16.6 किलोमीटर लंबी होगी। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशाषी अभियंता बालाबक्स मीणा ने बताया कि भाड़ोती-बस्सी वाया लालसोट स्टेट हाईवे 24 के लिए निविदा प्रक्रिय