गोपालगंज जिले में विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान मंगलवार शाम 6 बजे थम गया। जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार, जिले की छह विधानसभा सीटों — बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज सदर, कुचायकोट, भोरे और हथुआ शामिल है. प्रचार की समयसीमा समाप्त होने के बाद कोई भी प्रत्याशी या राजनीतिक दल जनसभा, जुलूस या चौपाल का आयोजन नहीं कर सकेगा.