सबलगढ़: तहसील कार्यालय में जनपद पंचायत सीईओ ने की जन सुनवाई, 11 आवेदन आए, कुछ का मौके पर ही निराकरण
सबलगढ़ तहसील मे आज मंगलवार को दोपहर 11 बजे जन सुनवाई आयोजित हुई आज एसडीएम ना होने के कारण जन सुनवाई जनपद पंचायत सीईओ ललित चौधरी ने ली इस दौरान जन सुनवाई मे कुछ 11 आवेदन प्राप्त हुए इनमें से कुछ के मौके पर ही निराकरण किए जन सुनवाई मे सभी विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे