कटकमदाग: ढेगुरा और सलगांवा पंचायत में लगा “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” शिविर
कटकमदाग प्रखंड के ढेगुरा और सलगांवा पंचायत सचिवालय में बुधवार को एग्यारह बजे से “सेवा का अधिकार सप्ताह” के तहत आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख कुमारी विनीता, अंचलाधिकारी सतेंद्र नारायण पासवान समेत जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।