प्रतापगढ़: अल फलाह कनेक्शन के बाद यूपी में ATS अलर्ट, प्रतापगढ़ सदर इलाके के मदरसों का सत्यापन शुरू
अल फलाह यूनिवर्सिटी से डॉक्टरों के आतंकी कनेक्शन उजागर होने के बाद यूपी ATS अलर्ट हो गई है। सभी मदरसों का सत्यापन शुरू कर दिया गया है। प्रतापगढ़ जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रभात कुमार ने शुक्रवार दोपहर 2 बजे बताया की ATS ने विभाग से सूची मांगी है,जिसके लिए पत्र भेजकर शीट तैयार की जा रही है। मदरसा संचालकों ने मांगी गई छात्र-मौलवी डिटेल उपlलब्ध कराएंगे।