पूंगल: बांदर वाला स्थित सोलर प्लांट से चोरी के आरोपी को गोवा एयरपोर्ट पर किया गया दबोचा
Poogal, Bikaner | Oct 25, 2025 पूगल थानाक्षेत्र के बांदरवाला स्थित सोलर प्लांट से सोलर पैनल ओर अन्य सामान चोरी के आरोपी को पुलिस ने गोवा एयरपोर्ट पर दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि चार जनों पर मामला दर्ज था। जिनमें से दो को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं एक को आज पकड़ा गया है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने ले लिए लुक आउट सर्कुलर जारी कर रखा था।