मुरादाबाद: घी कारखाने पर छापा मारा गया, डेढ़ क्विंटल घी जब्त, कारखाना सील, मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू
मुरादाबाद: खाद्य सुरक्षा विभाग ने कटघर के देवापुर में अवैध घी कारखाने पर छापा मारकर 155.7 किलो घी जब्त किया, कीमत ₹78,250। कारखाना सील, पांच नमूने जांच को भेजे। सहायक आयुक्त खाद्य ने सोमवार, 4 बजे बताया, “मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई होगी, अभियान जारी रहेगा।” 12 अन्य नमूने जिले से एकत्र।