भगवानपुर: हरिचक गांव से एक महिला लापता, परिजनों में कोहराम, थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिचक गांव से एक महिला की गुमशुदगी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों द्वारा अपने सगे संबंधियों के यहां भी ढूढने के बाद कुछ पता नहीं चल पाया है। इस बाबत सोमवार को दोपहर करीब दो बजे हरिचक गांव निवासी रूपेश कुमार ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि नौ नबंवर को 47 वर्षीय मेरी मां रेखा देवी घर से बिना किसी सूचना के निकली है।