कोंडागांव: ग्रामीण अंचल के बच्चों में शिक्षा के प्रति दिख रहा है गजब का उत्साह, आंगनवाड़ी के बच्चे के मुखर जवाब का वीडियो वायरल
ग्रामीण अंचल के बच्चों में शिक्षा के प्रति गजब का उत्साह दिख रहा है,जहां आंगनबाड़ी के बच्चों के मुखर जवाब का वीडियो मंगलवार से शोशल मीडिया में जम कर वायरल हो रहा है।आप वीडियो में देख सकते हो कि बच्चे को सरपंच, MLA, CM व राष्ट्रपति तक का नाम बच्चे को मुंहजबानी याद है। वायरल वीडियो की जमकर तारीफे हो रही है।वीडियो केशकाल क्षेत्र के ग्राम गारावंडी आंगनबाडी का है।