सैदपुर: औड़िहार रेलवे जंक्शन पर अज्ञात ने चाय-पकौड़ी के स्टॉल का नट-बोल्ट खोलकर खोला दरवाजा, चोरी की आशंका जताई जा रही है
औड़िहार रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 5 पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने बीती रात स्टेशन पर खाद्य सामग्री विक्रेता गैबीपुर निवासी प्रभात मौर्य के स्टॉल की कुंडी का नट-बोल्ट खोलकर शीशा तोड़ दिया। सुबह जब घटना का पता चला तो पीड़ित बुरी तरह हलकान हो गया। तत्काल जीआरपी को घटना की मौखिक सूचना दी गई। वहीं लोगों में ऐसी चर्चा है कि स्टॉल के गल्ले से रुपए भी चोरी हुए हैं।