मुलताई: मुलताई के ताप्ती सरोवर से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए जागरूक नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन
Multai, Betul | Nov 25, 2025 मुलताई के ताप्ती सरोवर के आसपास अवैध रूप से कई अतिक्रमण है जिसे नगरपालिका द्वारा हटाया नहीं जा रहा जिससे परेशान होकर जागरूक लोगों ने मंगलवार जनसुनवाई में 2:00 बजे दोपहर अनुभाग्य अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर अतिक्रमण हटाने की मांग की।