<nis:link nis:type=tag nis:id=jamshedpur nis:value=jamshedpur nis:enabled=true nis:link/>
"खुशियों की तैयारी में अड़चन — पानी बना सबसे बड़ी चिंता!"
एक तरफ पूरे देश में दीपावली को लेकर तैयारियां जोर-जोर से चल रही है. दूसरी तरफ जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा अंतर्गत मानगो मे बड़ी आबादी को पीने के पानी से 2- 4 होना पड़ रहा है. लगातार कई दिनों से क्षेत्र में अनियमित जलापूर्ति से लोग बेहाल हैं. इधर मामले की जानकारी मिलते ही विधायक सरयू राय पीएचडी विभाग के कार्यालय पहुंचे और विभागीय अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली उन्होंने बताया की साजिश के तहत विशेष समुदाय के लोगों को निर्बाध जलापूर्ति की जा रही है जबकि पर्व त्यौहार के दिन भी हिंदू समाज के लोगों को पानी जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझना पड़ रहा है उन्होंने अभिलंब विभाग के अधिकारियों से नियमित जलापूर्ति की मांग की है साथ ही फोन पर जमकर फटकार भी लगाया