कर्वी: महा कुम्भ के तर्ज पर आगामी दीपावली त्यौहार के लिए दीपोत्सव मेला की सुरक्षा की तैयारी, SP चित्रकूट ने दी जानकारी
SP चित्रकूट अरुण कुमार सिंह ने बुधवार दोपहर 1 बजे जानकारी देते हुए बताया कि, प्रयागराज संगम के महा कुम्भ के तर्ज पर बेरिकेटिंग की जाएगी,उन्होंने बताया 5 दिनों तक चलने वाला यह बुंदेलखंड का सबसे बड़ा मेला है ।यह धार्मिक मेले के साथ सांस्कृतिक मेला है ,जो बुंदेलखंड की संस्कृति को प्रदर्शित करता है। यह मेला धनतेरस से शुरू हो कर दीपावली से दो दिनों बाद तक चलता है।