भरनो: भरनो वीडियो ने छठ तालाब घाट का किया निरीक्षण, कई निर्देश दिए
Bharno, Gumla | Oct 19, 2025 भरनो बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने भरनो बस्ती स्थित छठ तालाब घाट का निरीक्षण किया।जहां तालाब में फैली गंदगी और कचरा को देखकर तालाब के साफ सफाई हेतु छठ पूजा समिति के सदस्यों से साफ सफाई से संबंधित बात करते हुए कहा कि यहां छठ घाट तालाब में चारों ओर व्यवस्थित रूप से सीधी बना हुआ है परंतु तालाब में प्रतिमा विसर्जन आदि से काफी गंदगी भर गया।