बांगरमऊ: बांगरमऊ में दो दोस्तों की मौत का मामला, नहर में मिला था बाइक समेत शव, पिता ने गांव के 2 लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
उन्नाव के बेटा मुजावर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है अतरी गांव के दो दोस्त अजय पाल और विनोद पाल 3 जून की शाम बाइक से घूमने निकले थे. दोनों के शारदा नहर के माइनर में बाइक समेत शव मिले थे., पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार विनोद की मौत लीवर फटने से और अजय की मौतशरीर में पानी नहीं मिलने से संदेह है कि दोनों की मौत नहर में गिरने से पहले हुई थी