करेड़ा: पुलिस की बड़ी कार्रवाई में दो प्रकरणों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, सख्त कार्रवाई जारी रहेगी
करेड़ा। थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में पुलिस ने जमना तेली और बबलू तेली, दोनों निवासी लुहारिया थाना मांडल जिला भीलवाड़ा, को बीएनएस की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया।